संसद के मानसूत्र सत्र ( Parliament Monsoon Session) में दोनों सदनों में विपक्ष जमकर हंगामा काट रहा है. विपक्षी दल महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी और जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर हंगामे कर रहे हैं. मंगलवार को हंगामे के चलते राज्यसभा के 19 सांसदों (Rajya Sabha MP) कोसदन से एक हफ्ते के लिए सस्पेंड (Suspend) कर दिया गया है. इन सभी सांसदों को सदन के वेल में प्रवेश करने और नारेबाजी करने पर एक हफ्ते के लिए निलंबित किया गया है. बता दें कि इससे पहले सोमवार को कांग्रेस के चार लोकसभा सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया था.
राज्यसभा से ये सांसद हुए सस्पेंड
राज्यसभा में उपसभापति ने जिन 19 सांसदों को निलंबित किया है, उनमें तृणमूल सांसद सुष्मिता देव, डॉ शांतनु सेन और डोला सेन, शांता छेत्री, मोहम्मद अब्दुल्ला, एए रहीम, एल यादव और वी वी. शिवादासन, अबीर रंजन विश्वास, नदीमुल हक शामिल हैं. लेफ्ट के दो सांसदों ए. रहीम और शिवदासान को सस्पेंड किया गया है.
ये भी पढ़ें-Rahul gandhi: धरने पर बैठे राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में लिया, सोनिया गांधी से ED की पूछताछ पर बवाल
गौरतलब है विपक्ष के सांसद सदन में लगातार मांग कर रहे हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी संसद में आएं और महंगाई, जीएसटी जैसे मु्द्दों पर उनकी बात को सुनें. विपक्ष लगातार महंगाई के मसले पर चर्चा की मांग कर रहा है. संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत 18 जुलाई से हुई है लेकिन विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही लगातार बाधित हुई है.