Rakesh Jhunjhunwala: 5 हजार रुपये से खड़ा किया 40 हजार करोड़ का साम्राज्य, जानिए झुनझुनवाला की कहानी

Updated : Aug 27, 2022 11:14
|
Editorji News Desk

Rakesh Jhunjhunwala : शेयर मार्केट (Share Market) के बिग बुल (Big Bull) और भारत के वारेन बफेट (Warren Buffet) जैसे नाम से मशहूर इन्वेस्टर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का निधन हो गया है.  मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होने अंतिम सांसे ली. पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत देश के जाने माने शख्सियतों ने उनके निधन पर शोक जताया है.

काफी चर्चा में थे झुनझुनवाला 

हाल ही में उन्होने नई एयरलाइन्स कंपनी आकाशा एयर में काफी निवेश किया था. और आकाश की लॉचिंग भी काफी धूमधड़ाके के साथ हुई. स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले झुनझुनवाला के पास आज हजारों करोड़ रुपए की संपत्ति है हालांकि उन्होने अपने बिजनेस की शुरुआत महज 5 रुपए से की थी .भारत के वारेन बर्फे (Warren Buffett) कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की कमाई का मुख्य जरिया शेयर बाजार है. झुनझुनवाला की इस सफल कहानी की शुरुआत महज पांच हजार रुपये से हुई. आज उनकी नेटवर्थ करीब 40 हजार करोड़ रुपए का है. इसी सफलता के कारण उन्हें इंडियन स्टॉक मार्केट का बिग बुल और भारत का वारेन बफेट कहा जाता है. माना जाता  है कि जब आम निवेशक शेयर बाजार में पैसे गंवा रहे होते थे तो झुनझुनवाला उस समय भी कमाई करने में सफल रहते थे.

Jammu & Kashmir: जम्मू-कश्मीर में आतंक पर बड़ी चोट, खंगाली जा रही 50 कर्मियों की कुंडली

ऐसे खुला था झुनझुनवाला का सफर

शेयर बाजार के दिग्गज इन्वेस्टर झुनझुनवाला ने दलाल स्ट्रीट (Dalal Street) में साल 1985 में कदम रखा था. 5th July 1960 को मुंबई में जन्में राकेश झुनझुनवाला के पिता इनकम टैक्स अधिकारी थे. उन्होने शेयर बाजार (Share Market) में साल 1985 में कदम रखा था. उन्हें अपने पिता से शेयर बाजार में पैसे लगाने की प्रेरणा मिली थी. हालांकि जब झुनझुनवाला ने पहली बार शेयर बाजार में पैसे लगाने का इरादा बनाया तो पिता ने उन्हें पैसे देने से मना कर दिया. 

टाटा ने खोली किस्मत

पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) राकेश झुनझुनवाला ने 1985 में पांच हजार रुपये का निवेश कर इन्वेस्टर के रूप में करियर की शुरुआत की. उन्हें सबसे बड़ा फायदा मिला टाटा के शेयर से, उन्होने एक समय टाटा समूह की कंपनी टाटा टी के पांच हजार शेयर 43 रुपए के हिसाब से खरीदा. तीन महीने में ही टाटा टी का शेयर काफी चढ़ गया. तब झुनझुनवाला ने इस शेयर को 143 रुपए के हिसाब से बेच डाला और 2.15 लाख के निवेश पर 5 लाख का मुनाफा कमाया 

टाइटन ने बना दिया 'बिग बुल'

अगले तीन साल में राकेश झुनझुनवाला शेयर में पैसे लगाकर करोड़पतियों की फेहरिस्त में आ गए. इन तीन सालों में उन्होने करीब ढ़ाई करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया. टाटा समूह की एक दूसरी कंपनी टाइटन में 2003 में उन्होने  करोड़ों शेयर खरीदे. एक समय झुनझुनवाला के पास टाइटन के 4.6 करोड़ शेयर थे जिनकी वैल्यू 7 हजार करोड़ रुपए से अधिक हो गयी थी.

बड़ी बड़ी कंपनियों में शेयर

अभी झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में सेल (SAIL), टाटा मोटर्स (Tata Motors), टाटा कम्युनिकेशंस (Tata Communications), ल्यूपिन (Lupin),टीवी18 (TV18), डीबी रियल्टी (DB Realty), इंडियन होटल्स (Indian Hotels), इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (India Bulls Housing Finance), फेडरल बैंक (Federal Bank), करुर वैश्य बैंक (Karur Vaishya Bank), एस्कॉर्ट्स लिमिटेड (Escorts Ltd), टाइटन कंपनी (Titan Company), एमसीएक्स (MCX) जैसी कंपनियां शामिल हैं.

Rakesh Jhunjhunwala Death News:नहीं रहे शेयर बाजार के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला, 62 साल की उम्र में निधन

 

Rakesh Jhunjhunwala DeathRakesh Jhunjhunwalarakesh jhunjhunwala death news

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?