किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने भी बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shashtri) के चमत्कार पर सवाल उठाया है. जबलपुर पहुंते राकेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यदि उन्हें सबकुछ पता है तो देश की अदालतों में लंबित मुकदमों का हल उनके पास ही खोज लेना चाहिए. उन्होंने शास्त्री पर तंज कसते हुए कहा कि देश को इतनी बड़ी पुलिस फोर्स या एजेंसी की जरूरत ही नहीं है. सारे केस धीरेन्द्र शास्त्री के पास ही भेज दो क्यों इतना स्टाफ लगा रखा है. उनको सब जानकारी है तो सारे केस उन्हीं से हल करवा लो. सीबीआई केस का खुलासा करने में दस-दस साल लगाती है ऐसे में उन्हें पर्चा दो और जवाब लो बस.
ये भी देखें: मुंबई एयरपोर्ट पर धमकी भरा कॉल, इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी की तलाश जारी
टिकैत का RSS पर वार
टिकैत ने यह आरोप भी लगाया कि आरएसएस जातियों में झगड़ा लगाने का काम करती है.
ये भी देखें: तुर्की में भूकंप से आई तबाही से इमोशनल हुए PM Modi, याद आई कच्छ त्रासदी