Raksha Bandhan: गुजरात के अहमदाबाद के जमालपुर में पीएम मोदी के कटआउट को तिलक लगाया गया और राखी बांधी गई जिसमें मुस्लिम महिलाओं ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. दरअसल यहां पीएम मोदी का कटवेज लगाया गया था जिसपर महिलाओं ने राखी बांधी.
इन महिलाओं में शामिल रईसा शेख का कहना है कि हमलोग हर साल पीएम मोदी के कटआउट पर राखी बांधते हैं. रक्षा बंधन एक पवित्र त्यौहार है. जैसे भाई अपनी बहन की रक्षा करता है वैसे ही हम चाहते हैं कि पीएम मोदी देश की सारी बहनों की रक्षा करें ..
राखी बांधने आई एक मुस्लिम महिला का कहना है कि हालांकि ये त्यौहार हिन्दुओं की है लेकिन हम चाहते हैं कि पीएम मोदी पूरे देश की एक भाई की तरह रक्षा करें. ये भाई-बहन का बहुत अच्छा त्यौहार है.
Raksha Bandhan Kalakand Recipe: रक्षा बंधन पर सिर्फ 4 चीज़ों से बनाएं कलाकंद, देखें क्या है रेसिपी