Ram Mandir: 70 साल के बाद रामलला विराजमान अपने मूल स्थान यानी राम मंदिर में लौट आए हैं. 21 जनवरी को 8 बजे शयन आरती के बाद रामलला विराजमान की प्रतिमा को नए राम मंदिर में स्थापित कर दिया गया.
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले मूल मूर्तियों को भी नए मंदिर में स्थानांतरित कर दिया जाएगा. ये पहली बार हुआ है कि रामलला विराजमान ने दो दिनों तक भक्तों को नहीं देखा है, क्योंकि मंदिर 20 और 21 जनवरी को बंद था. अब वह उन्हें नए राम मंदिर में ही देखेंगे. इस बीच अयोध्या नगरी की सजावट देखने लायक है. भव्य हनुमान गढ़ी मंदिर से लेकर हर छोटी-बड़ी मंदिरों को सजाया गया है. भव्य राम मंदिर की तस्वीरें तो लोगों को मंत्रमुग्ध कर रही हैं. सरयू तट पर लोगों ने बड़ी संख्या में आरती की और मां सरयू का आशीर्वाद लिया
मथुरा में भी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर ब्रज वासियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. भगवान श्रीकृष्ण की नगरी झिलमिल रोशनी में नहा गयी है. हर सड़क, चौराहे पर बस रामलला की धूम है. मथुरा-वृंदावन नगरनिगम ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए नगर के मुख्य चौराहों पर अलग अलग कलाकृतियों और रंग बिरंगी झालरों से सजा दिया है.
Mathura: राममय हुई कृष्ण की नगरी, प्राण प्रतिष्ठा से पहले बांके बिहारी मंदिर की भव्य सजावट