Ram Mandir: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे पी नड्डा अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह में शामिल नहीं होंगे. उस दिन दिल्ली के झंडेवालान मंदिर के कार्यक्रम में शामिल होंगे. नड्डा ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सोशल मीडिया एक्स के जरिए धन्यवाद दिया है साथ ही ये जानकारी भी दी है. उन्होने कहा कि वो 22 जनवरी के बाद अपने परिवार के साथ राम मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे. हालांकि गृहमंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं
आपको बता दें कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर समेत पूरी अयोध्या को 2500 क्विंटल फूलों से संवारा जा रहा है. इसके लिए दिल्ली व कोलकाता के साथ थाईलैंड और अर्जेंटीना से मनमोहक विदेशी फूलों की खेप मंगाई गई है। रामपथ, एयरपोर्ट से एनएच-27 व धर्मपथ होते हुए राम मंदिर के रास्ते रंग-बिरंगे फूलों से सजाए जा रहे हैं। राम मंदिर का नवनिर्मित भवन और प्रवेश द्वार अलग ही छटा बिखेर रहा है। इसी के साथ राम मंदिर पर हेलीकॉप्टर से गुलाब की पंखुड़ियों की वर्षा शुरू कर दी गई है.