Ram Mandir: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूर्ण होने के उपरांत 'राम ज्योति' जलाकर रामनगरी समेत देशभर में दीपावली मनाई गई. शाम को अयोध्या 10 लाख दीयों से प्रकाशमय हो गई. इसके साथ ही रामभक्तों ने घरों, प्रतिष्ठानों, दुकानों और पौराणिक स्थलों पर 'राम ज्योति' प्रज्ज्वलित की. इसके अलावा देश के दूसरे हिस्सों में भी जमकर आतिशबाजी हुई और दीपोत्सव मनाया गया. ये तस्वीर तिरुवनंतपुरम के पद्मनाभस्वामी मंदिर की है. यहां भी लोगों दीपोत्सव मनाया और राम भक्ति में लीन दिखे. जम्मू कश्मीर में भी ऐसा ही नजारा दिखा और रामभक्ति में लोग डूबे नजर आए. जम्मू के रघुनाथ मंदिर हो या अन्य मंदिर हर जगह लोगों में गजब का उत्साह दिखा
असम के गुवाहाटी से 8 किलोमीटर दूर कामाख्या मंदिर में भी रामज्योति से जगमगा रहा है. असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है. ऐसा ही मध्यप्रदेश का नजारा दिखा. उज्जैन के महाकाल मंदिर की भव्य तस्वीरें सामने आई. महाकाल की अद्बभुत छटा देखने लायक रही. लोगों ने घर-घर दीपक जलाए और आतिशबाजी की
अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की 'प्राण प्रतिष्ठा' के बाद भक्तों ने बेंगलुरु के इस्कॉन मंदिर में दीये जलाए.
Haridwar: हरिद्वार में हर की पैड़ी पर मनाया गया दीपोत्सव, जलाए गए 1 लाख दीए