अयोध्या में आप रामलला के दर्शन करने की योजना बना रहे हैं और वहां ठहरने के लिए आपको होटल या कमरा नहीं मिल रहा है तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि ओयो (Oyo) आपकी समस्या दूर करने में जुट गया है. ओयो की राम मंदिर निर्माण का काम पूरा होने से पहले अयोध्या में 1000 होटल कमरे उपलब्ध करवाने की योजना बनाई है.
कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि अयोध्या में पहले हमने 50 होटल और होमस्टे को अपने मंच से जोड़ने की घोषणा की थी, लेकिन कमरों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद होटल और होमस्टे की संख्या बढ़ाने का काम भी चल रहा है. आपको बता दें कि रामलला (ramlala) जनवरी 2024 में भव्य मंदिर में विराजमान होंगे.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर का गर्भगृह 70% तैयार, मंदिर की चौखट-दीवार और सिंहद्वार हो रहा तैयार
इसे देखते हुए रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट भी बनाने का काम तेजी से चल रहा है. क्योंकि लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के अयोध्या आने की उम्मीद है. अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) निर्माण के साथ टूरिज्म और हॉस्पिटेलिटी इंडस्ट्री (hospitality industry) ने अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
इसी क्रम में हॉस्पिटेलिटी सेक्टर की कंपनी ओयो ने अगले साल की शुरुआत तक श्रीराम मंदिर निर्माण का काम पूरा होने से पहले अयोध्या में 1000 होटल कमरे उपलब्ध कराने की योजना बनाई है.
दूसरी तरफ केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से भी अयोध्या के कायाकल्प का काम तेजी से जारी है. यहां दिसंबर 2023 तक रेलवे स्टेशन (railway station) और एयरपोर्ट (ayodhya airport) निर्माण का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
क्योंकि जनवरी 2024 में भगवान रामलला अपने भव्य मंदिर में जब विराजमान होंगे, उस समय लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या में होंगे. अयोध्या एयरपोर्ट अथॉरिटी (ayodhya airport authority) DGCA दिल्ली के साथ काम शुरू कर चुका है. 31 जुलाई 2023 तक पहले फेज का टर्मिनल और रन-वे बनकर तैयार हो रहा है. अक्टूबर 2023 से पहले एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो जाएगी. भविष्य के इस एयरपोर्ट पर 2025 तक 3 टर्मिनल बनकर तैयार हो जाएंगे.
हिल स्टेशनों में भी होगा नेटवर्क का विस्तार
ओयो अपने कारोबार विस्तार के लिए अयोध्या जैसे धार्मिक स्थलों पर विशेष ध्यान दे रही है. इसके साथ ही ओयो ने इस साल अगस्त तक अपने पोर्टफोलियो में पहाड़ी क्षेत्रों (हिल स्टेशन) में 300 नए होटल जोड़ने की योजना भी बनाई है. गर्मियों की छुट्टियों के दौरान हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की बढ़ती भीड़ के कारण कंपनी यह कदम उठाने जा रही है.
कंपनी ने कहा कि उत्तर भारत में मनाली, मसूरी, नैनीताल, श्रीनगर, शिमला, डलहौजी, हरिद्वार में नए होटल जोड़े जाएंगे. दक्षिण में कंपनी ऊटी, मून्नार और कोडाइकनाल में नए होटल जोड़ेगी. इसके अलावा पूर्वी भारत में गंगटोक, दार्जिलिंग और शिलॉन्ग और पश्चिम में लोनावाला और महाबलेश्वर (mahabaleshwar) में नए होटल जोड़े जाएंगे.
ओयो के प्रवक्ता ने कहा कि हाल के दिनों में हिल स्टेशनों पर होटलों की मांग काफी तेजी से बढ़ी है और यह सिलसिला अगले तीन महीने तक जारी रहेगा.