Ram Mandir: अयोध्या में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. राममंदिर के अंदर और बाहर बढ़ती भीड़ को देखते हुए एटीएस और आरएएफ के जवानों को रामलला मंदिर के अंदर भेजा गया है.
भारी भीड़ को देखते हुए कुछ देर के लिए भीड़ को दर्शन से रोका गया ताकि व्यवस्था को सुधारा जा सके. अब तक 3 लाख लोगों ने रामलला के दर्शन किये हैं. अभी श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के बाहर रामलला के दर्शन करने के लिए लाखों श्रद्धालु मौजूद हैं. स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मंदिर परिसर में मौजूद हैं. भक्तों को सुचारू दर्शन सुनिश्चित करने के लिए 8000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. यूपी के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और स्पेशल डीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार स्थिति पर नजर रखने बनाए हुए हैं. लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक "आज करीब 2.5 लाख से 3 लाख श्रद्धालुओं ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किए हैं और इतनी ही संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए इंतजार कर रहे हैं। स्थानीय प्रशासन भक्तों को निरंतर दर्शन कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं कर रहे हैं। स्थिति नियंत्रण में है"