Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं. इस बीच खबर है कि पीएम मोदी इस दिन व्रत रखेंगे. इसके साथ ही कहा जा रहा है कि पीएम प्राण प्रतिष्ठा से पहले सरयू नदी में स्नान कर सकते हैं. विद्वानों की अगर मानें तो इस दिन शास्त्रीय विधि परंपरा के मुताबिक, यजमान को पूरे दिन उपवास रखकर सभी धार्मिक अनुष्ठान पूरे करने होते हैं. चूंकि प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम पीएम मोदी करने वाले हैं तो वह पूरे दिन उपवास रखेंगे.
Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 3 जनवरी की ब्रेकिंग न्यूज़
बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए देशभर के नामचीन हस्तियों को न्योता भेजा जा रहा है. पीएम सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और देशभर के नामचीन हस्तियों के प्राण प्रतिष्ठा में सामिल होने की उम्मीद को देखते हुए शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शहर के चप्पे-चप्पे पर प्रशासन की नजर है.