Ram Mandir Pran Pratishtha: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भव्य और दिव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस दौरान देशभर से कई दिग्गज 22 जनवरी को अयोध्या पहुंच रहे हैं. लेकिन बीजेपी नेता उमा भारती प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर राम नगरी नहीं पहुंचेंगी. दरअसल उन्होने कहा कि है पिछले कई दिनों से उन्हें बुखार है. यही वजह है वह प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या नहीं पहुंचेंगी.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 22 जनवरी को देशभर के बेहद खास लोगों को शिरकत करने के लिए न्योता मिला है. इस दौरान पीएम मोदी खुद यहां मौजूद रहेंगे. खास बात यह है कि इस भव्य और दिव्य कार्यक्रम को देखते हुए पूरे अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन की चप्पे-चप्पे पर नजर है.