यूपी के अयोध्या में बन रहा राम मंदिर जब पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा, तो कैसा दिखेगा इसे लेकर भक्तों के मन में काफी उत्सुकता है. भविष्य के राम मंदिर की तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में मंदिर की खूबसूरती देखते ही बन रही है. यह तस्वीरें रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों को देखकर आपका भी मन मोह लेंगी.
निर्माण में 1800 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान
बता दें कि पहले इस ट्रस्ट के नियम और कायदों को तय किया गया फिर राम मंदिर निर्माण कार्य शुरू हुआ. अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण में 1800 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. बताया जा रहा है कि रामजन्मभूमि कॉरिडोर से ना सिर्फ अयोध्या की भव्यता बढ़ने की उम्मीद है, बल्कि यहां रोजगार के अवसरों की संभावनाएं भी देखी जा रही हैं.
ये भी पढ़ें: President xi Jinping: चीन में तीसरी बार होगी शी जिनपिंग की ताजपोशी!, सीपीसी की बैठक में होगा फैसला
2023 तक बनकर तैयार हो जाने का अनुमान
इसके दिसंबर 2023 तक बनकर तैयार हो जाने का अनुमान है. मंदिर में जनवरी 2024 को मकर संक्राति के अवसर पर भगवान राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जा सकती है. अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार राम मंदिर में तीन तल होंगे. भूतल में रामलला विराजित होंगे. पहले तल पर राम दरबार बनेगा और दूसरे तल के लिए प्रवेश निषेध होगा. मंदिर में गर्भगृह के अलावा गुण मंडप, रंगमंडप, नृत्यमंडप और सिंहद्वार भी होंगे.
ये भी पढ़ें: Andheri bypoll: निर्विरोध चुना जाएगा उद्धव का उम्मीदवार, BJP ने भी किया रुतुजा लटके का समर्थन