Ram Mandir: अयोध्या में बीते 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर में भक्तों का तांता लगा हुआ है. रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे है. इस बीच श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महासचिव चंपत राय ने कहा कि- 'राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद श्रद्धालुओं के उमड़ते सैलाब को देखते हुए रोजाना 14 घंटे दर्शन व्यवस्था जारी है. लेकिन कई लोगों का मत है कि पांच साल के बालक के रूप में पूजे जाने वाले भगवान राम को बीच-बीच में अच्छी तरह विश्राम की आवश्यकता है.
गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान न्यास प्रमुख चंपत राय बोले, 'फिलहाल अयोध्या में रोजाना एक लाख से अधिक लोग रामलला के दर्शन के लिए आ रहे हैं. 24 जनवरी के बाद से रोजाना यहां 14 घंटे दर्शन की व्यवस्था जारी है.
न्यास प्रमुख ने कहा कि अभी मंदिर के ऊपरी तालों में आयताकार परकोटे और इस परिसर के दूसरे देवयालों का निर्माण कार्य बाकी है. संभव है कि मंदिर का पूरा कार्य 2025 के मध्य या समाप्ति तक पूरा हो जाएगा.