Ram Mandir- अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले घर-घर अक्षत यानी पीले चावलों को वितरित किया गया .दरअसल सनातन परंपरा में किसी भी शुभ कार्य में अक्षत का इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए हल्दी में रंगे हुए पीले चावलों का उपयोग किया जाता था. हिंदू धर्म में अक्षत का विशेष स्थान है और कोई भी पूजा-पाठ, अनुष्ठान या धार्मिक कार्य अक्षत के बिना पूरा नहीं होता ये मेहमानों को आमंत्रित करने के लिए शुभ निमंत्रण होता है. अब घर-घर पहुंचे इस अक्षत का इस्तेमाल आप अपने शुभ कामनाओं के लिए कर सकते हैं
'पूजित अक्षत' अब घर-घर पहुंच चुका है ऐसे में अब आम लोग सोच रहे हैं कि इनका इस्तेमाल कैसे किया जाए ताकि रामलला प्रसन्न रहें और घर में सुख समृद्धि आए
अक्षत को तिजोरी में रखें- अक्षत को लाल कपड़े में बांध कर अपनी तिजोरी में रखें इससे मां लक्ष्मी की कृपा आएगी और रामलला के साथ-साथ मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आपको मिलेगा
खीर बनाएं- अगर आप कुछ चावल मिलाकर अक्षत से खीर बनाते हैं और परिवार समेत इसका सेवन करते हैं तो ये आपके सुख-समृद्धि को बढ़ाएगा
बेटी के 'कन्यादान' में इस्तेमाल- अगर आपके घर में बेटी की शादी हो रही हो तो उसके मांगलिक कार्य में इसका इस्तेमाल कर सकते हैं खासकर कन्यादान में इसका इस्तेमाल करें. इससे बेटी हमेशा धन-धान्य से पूर्ण रहेगी साथ ही सुख-समृद्धि में भी बढ़ोतरी होगी
नई दुल्हन की 'पहली रसोई' में इस्तेमाल- घर में अगर नई दुल्हन आई हो और उसे रसोई में कुछ बनाना हो तो इसका इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि पहली बार दुल्हन को मीठा बनाना है ऐसे में इसका खीर बनवाएं और उसमें अक्षत का इस्तेमाल करें
शुभ कार्य से पहले लगाएं अक्षत का तिलक- अगर आप किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए घर से निकल रहे हों तो अक्षत का तिलक लगाकर जाएं. आपके कार्य पूर्ण होंगे
Ram Mandir: गर्भगृह से रामलला की पूर्ण तस्वीर आई सामने, भक्तों का मन मोह लेंगे प्रभू