Ram Navami 2023 देशभर में आज रामनवमी (Ram Navami) का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इस मौके पर भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या (ayodhya) से लेकर देशभर के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. राजधानी दिल्ली के झंडेवालान मंदिर से लेकर असम के कामाख्या देवी मंदिर में सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए पहुंचे रहे हैं. करीब यहीं हाल बिहार (Bihar) और पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिला है.
पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को रामनवमी की बधाई दी है. वहीं, रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने भी ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर अयोध्या के राम मंदिर (Ram temple) के चित्र के साथ भगवान राम की एक मूर्ति बनाकर लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी है.