Ram Temple Ayodhya: भव्य राममंदिर का ताला भी अनोखा होगा. हाथ से बनाए गए इस खास ताले का निर्माण किया है यूपी के अलीगढ़ में कारीगर सत्य प्रकाश शर्मा ने...उन्होने इसके लिए अपनी कमाई के करीब 2 लाख रुपए खर्च किये. इस खास ताले की ऊंचाई 10 फीट जबकि चौड़ाई 4.5 फीट जबकि मोटाई 9.5 इंच है और इसे खोलने के लिए 4 फीट लंबी चाबी की जरूरत पड़ेगी. अयोध्या के राम मंदिर के लिए बनी ताले का वजन करीब 4 क्विंटल यानी 400 किलो है..
कारीगर सत्य प्रकाश शर्मा का कहना है कि उन्होने राम मंदिर को ध्यान में रखते हुए ये खास ताला बनाया है. इस ताले को नए साल की शुरुआत में लगनेवाली अलीगढ़ प्रदर्शनी में रखा जाएगा. शर्मा चाहते हैं कि उनका ये ताला एकदम सही हो क्योंकि ये उनके 'प्यार का परिश्रम' है. इस काम में उनकी पत्नी रुक्मणी देवी ने भी पूरी मेहनत की.
सत्यप्रकाश शर्मा का कहना है कि उनका शहर अलीगढ़ तालों के लिए जाना जाता है, हालांकि इससे पहले किसी ने भी ऐसा ताला नहीं बनाया है. उनकी पत्नी रुक्मणी देवी कहती हैं कि पहले उनदोनों ने 6 फीट लंबा और 3 फीट चौड़ा ताला बनाया था लेकिन लोगों ने सुझाव दिया कि भव्य राम मंदिर का ताला भी भव्य होना चाहिए इसलिए हमने इस ताले के निर्माण का काम शुरू किया.
Ayodhya News: अयोध्या में दीपोत्सव पर सोलर रामायण क्रूज चलाने की तैयारी, 21 लाख दीये जगमगाएंगे