Rama Navami: देश के कई राज्यों से रामनवमी के मौके पर हिंसा (Violence) की खबरें सामने आ रही हैं. गुजरात, झारखंड से लेकर पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश (Gujarat, Jharkhand, West Bengal and Madhya Pradesh) से हिंसा की अलग-अलग घटनाएं सामने आईं हैं. पश्चिम बंगाल के हावड़ा और बांकुरा में शोभायात्रा के दौरान हिंसा फैल गई. बजरंगदल (Bajrang Dal) की इस शोभायात्रा में जमकर हिंसा हुई. घटना की जानकारी मिलने के साथ ही भारी पुलिस बल तैनात की गई है.
वहीं मध्य प्रदेश के खरगोन शहर में रविवार को रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा हुई है. हालात को काबू करने के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया. खबर है कि खरगोन में उपद्रव उस समय शुरू हुआ जब रामनवमी का जुलूस निकल रहा था. दरअसल जुलूस में डीजे भी बज रहा था. रमजान के कारण कुछ लोगों ने डीजे बंद करने के लिए कहा, इस पर विवाद हो गया और फिर पथराव हो गया.
JNU Controversy: लेफ्ट और ABVP के बीच हिंसक झड़प का फिर अड्डा बना JNU, क्यों हुआ विवाद ?
इसके अलावा झारखंड के लोहरदगा जिले में रामनवमी पर लगने वाले मेले में हिंसा और आगजनी हुई है. उपद्रवियों ने दर्जन भर वाहनों को फूंक डाला है. दरअसल रविवार को रामनवमी का मेले लगा हुआ था, जिसमें शोभायात्रा निकाली जा रही थी. इसी दौरान भीड़ में ही शामिल कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. बोकारो जिले में भी शोभायात्रा के दौरान हिंसा की खबरें आई हैं.
गुजरात के हिम्मतनगर और खंभात में रामनवमी के जुलूस के दौरान दो समुदायों के बीच सांप्रदायिक झड़प हो गई. म्मतनगर में हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे. इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस वाहन को भी नुकसान पहुंचाया.
ये भी पढें :TOP 10 News: Shahbaz Shareef होंगे पाकिस्तान के नए पीएम! हिमाचल में Jai Ram Thakur होगे बीजेपी के CM फेस