भारत में इबादत और बरकत के पाक महीने रमजान का चांद दिख गया है. लोगों ने अपने घरों के छत से चांद का दीदार किया, साथ ही एक-दूसरे को मुबारकबाद दी.
इस्लाम धर्म के मुताबिक रमजान मुस्लिम समुदाय पाक महीना कहा जाता है, जिसमे सभी मुस्लिम परिवार अल्लाह की इबादत करते हैं रोजे रखते हैं.
आपके बता दें कि 03 अप्रैल से पहले रोजे की शुरुआत हो रही हैं. हर बार साल में एक महीना रमजान का होता है जिसमें लोग इस्लामिक तौर-तरीके के हिसाब से चलते हैं और इबादत में मशरूफ रहते हैं.
बताया जाता है कि रमजान के पाक महीने की शुरुआत सउदी के मक्का से हुई थी.
रमजान के आखिर में रोजे के बाद ईद यानी ईद-उल-फितर होता है जो कि मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा पर्व होता है.