कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को रात करीब सवा 10 बजे निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने से उसमें अभी भी 9 मजदूर फंसे हुए हैं. इन मजदूरों को निकालने के लिए शुक्रवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था, तभी एक और बड़ा हादसा हो गया. पहाड़ का एक हिस्सा रेस्क्यू ऑपरेशन स्थल के पास ढह गया.
यह हिस्सा गुरुवार को गिरे हिस्से से भी बड़ा था. इस वजह से बचाव अभियान बुरी तरह प्रभावित हो गया. जानकारी के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान आंधी-तूफान आया और फिर यह हादसा हो गया. यह हादसा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मेकरकोट क्षेत्र में हुआ, जहां पहाड़ का एक हिस्सा, रेस्क्यू ऑपरेशन स्थल के पास ढह गया.
ये भी पढ़े:TOP 10: ज्ञानवापी की सुनवाई वाराणसी कोर्ट में, मेरठ का नाम गोडसे नगर करने की मांग...