Ramesh Bidhuri Remark: लोकसभा में बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की बीएसपी सांसद दानिश अली (BSP MP Danish Ali) पर की गई अभद्र टिप्पणी (rude comment) पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. अब इस मामले में 4 विपक्षी पार्टियों ने रमेश विधूड़ी पर कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस, TMC, एनसीपी और DMK ने शुक्रवार को लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को पत्र (Opposition wrote a letter to speaker) लिखा है.इस पत्र मे मांग की गई है कि मामले को संसद की विशेषाधिकार समिति (Privileges Committee of Parliament) को भेजा जाए और बिधूड़ी पर तत्काल कार्रवाई की जाए. इस पत्र में कांग्रेस सांसद आधीर रंजन का उदहारण देते हुए लिखा गया है कि मानसून सत्र के दौरान एक अपमानजनक टिप्पणी के लिए अधीर रंजन चौधरी को निलंबित कर दिया गया था, जबकि भाजपा सांसद के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है.