Ramesh Bidhuri : बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ भाजपा ने एक्शन लिया है. पार्टी ने जेपी नड्डा के निर्देश पर रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. पार्टी ने रमेश से 15 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है.
दरअसल, लोकसभा के विशेष सत्र के दौरान गुरुवार को रमेश बिधूड़ी ने अपनी बात को रखते हुए बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था. इसके बाद से मामला बढ़ गया. दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर को विशेषाधिकार नोटिस देकर अनुरोध किया था कि इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास जांच और कार्रवाई के लिए भेजा जाए. दानिश अली कहा था कि इस मामले में कार्रवाई जरूरी है, ताकि देश का माहौल और दूषित न हो.
बता दें कि संसद में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी रमेश के आपत्तिजनक बयान पर नाराजगी जताई थी और उनके इस व्यवहार को लेकर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी थी.