Rameshwaram Cafe blast: एनआईए (NIA) ने बेंगलुरु (Bengaluru) के रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट के मामले में बम हमलावर की जानकारी देने पर 10 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है. एनआईए ने कैफे में प्रवेश करते समय टोपी, मास्क और चश्मा पहने संदिग्ध हमलावर की तस्वीर पोस्ट की.
एजेंसी ने फोन नंबर और ईमेल शेयर किए जहां लोग अज्ञात व्यक्ति के बारे में जानकारी भेज सकते हैं, जो मुख्य संदिग्ध के रूप में सामने आया है. एनआईए ने आश्वासन दिया कि सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी.
बता दें कि कैफे में हुए विस्फोट की जांच इस सप्ताह की शुरुआत में एनआईए को सौंपी गई थी. 1 मार्च को पूर्वी बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड में रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट में कम से कम 10 लोग घायल हो गए थे.
इससे पहले कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने बुधवार को कहा कि एक मार्च को रामेश्वरम कैफे में हुए विस्फोट मामले में पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं और वह गुत्थी सुलझाने के करीब पहुंच रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस को पिछले दो दिन में कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं.
Sandeshkhali Case: पीएम मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से मुलाकात की, पीड़ितों ने सुनाई 'आपबीती'