झारखंड की राजधानी रांची (Jharkhand capital Ranchi) के रिम्स अस्पताल (RIMS Hospital) में एक महिला ने एक साथ पांच बच्चों को जन्म (give birth to five children) दिया है. अच्छी खबर ये है कि मां और पांचों बच्चे स्वस्थ हैं हालांकि बच्चों को NICU में रखा गया है. खुद रांची रिम्स अस्पताल ने अपने ट्विटर हैंडल से इसकी तस्वीर ट्वीट की है.
ये भी पढ़ें : Delhi Murder: दिल्ली में एक और मर्डर मिस्ट्री, कार में मिली युवक की लाश, गर्दन पर जख्म के निशान
रिम्स अस्पताल में डॉ शशि बाला सिंह (Dr Shashi Bala Singh) की अगुवाई में महिला का सुरक्षित प्रसव (safe delivery) कराया गया. पांच बच्चों को जन्म देने वाली महिला इटखोरी, चतरा (Itkhori, Chatra) की बताई जा रही है. बच्चों का वजन काफी कम है जिसकी वजह से उन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. रांची रिम्स के डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे अभी प्री-मैच्योर हैं। इनका जन्म 26-27 हफ्ते में ही हुआ है.