मंगलवार की रात रांची के सब्जी बाजार में भीषण आग लगने से कई सब्जी की दुकानें जलकर खाक हो गईं.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक सूचना पाकर मौके पर दमकल की चार से ज्यादा गाड़ियां पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
डीएसपी कोतवाली प्रकाश सोय ने कहा, "सब्जी मंडी में आग की सूचना मिलते ही हमने फायर ब्रिगेड को सूचित किया... कई दुकानों में आग लगने की सूचना मिली थी."
प्रकाश सोय के मुताबिक, आग पर काबू पा लिया गया है लेकिन आग बुझाने का काम अभी भी जारी है... आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है कारणों की जांच की जा रही है."
UP News: नोएडा में फोन की EMI मांगने पर युवक की हत्या, जानें मामला