Ranchi Violence: शुक्रवार को देश के अलग-अलग शहरों में भड़की हिंसा के बाद इन जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. इनमें झारखंड की राजधानी रांची भी शामिल है, जहां धारा 144 लागू (curfew) होने के साथ ही अब अतिरिक्त सुरक्षा बल (additional security forces) तैनात कर दी गई है. शहर के 12 थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. साथ ही इंटरनेट की सेवाओं (internet Ban) पर लगा सस्पेंशन भी रविवार तक जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें: West Bengal violence: हावड़ा में हिंसा के सिलसिले में 60 लोग गिरफ्तार, कई शहरों में इंटरनेट सेवा बंद
दरअसल, बीजेपी की निलंबित नेता नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शुक्रवार को देश के अलग अलग राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हुआ. रांची में भी हिंसक भीड़ ने खूब बवाल मचाया. सड़क पर घंटों पत्थरबाजी हुई, जिसके रोकने के लिए पुलिस ने भी बल प्रयोग किया.
हिंसा में कितने घायल?
इस हिंसक प्रदर्शन के दौरान यहां 2 लोगों की मौत और पुलिसकर्मियों समेत कई लोगों के घायल होने की खबर है. इस घटना के बाद ही रांची में तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू लगा दिया गया था, फिर सभी तरह के इंटरनेट भी सस्पेंड कर दिए गए..और अब चप्पे-चप्पे पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है.
SIT का गठन
वहीं रांची में शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा की जांच के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एसआईटी का गठन किया है. दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है, जिसे एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है.