मध्यप्रदेश में रीवा (Rewa, MP) के सर्किट हाउस में नाबालिग लड़की से रेप (Rape) करने के आरोपी हाईप्रोफाइल बाबा महंत सीताराम दास (Sitaram Das Maharaj) को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. सीतराम भेष बदलकर अंडरग्राउंड होने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने उसे सिंगरौली में दबोच लिया. वो वहां एक सैलून में बाल और दाढ़ी कटवाने के लिए पहुंचा था. इस मामले में बाबा के चेले को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. सूत्रों के अनुसार सिंगरौली थाना पुलिस ने रीवा पुलिस को सौंप दिया गया है.
बताया जा रहा है कि इस हाईप्रोफाइल बाबा के जिले के प्रभावशाली नेताओं, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से नजदीकी संबंध हैं. रेप का मामला सामने आने के बाद महंत सीताराम दास (Sitaram Das Maharaj) की तस्वीरें इन लोगों के साथ सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं.. बाबा पर आरोप है कि वो सतना जिले की नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर सर्किट हाउस ले गया था. बाबा ने खुद शराब पीने के साथ-साथ लड़की को बंद कमरे में जबरन शराब (Liquor) पिलाई. इसके बाद बाबा ने नाबालिग का रेप किया. वह रीवा में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आया था. सर्किट हाउस में आम तौर पर राजकीय मेहमानों और अधिकारियों को रुकने की अनुमति होती है.
ये भी पढ़ें| Anupam Kher: ‘कश्मीर फाइल्स’ के बाद ‘अनुपम’ भेंट, मिल रहे हैं अनोखे फैन