Maharashtra New DGP: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला को महाराष्ट्र का नया डीजीपी नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही रश्मि शुक्ला महाराष्ट्र पुलिस की कमान संभालने वाली पहली महिला डीजीपी बन गई हैं. महाराष्ट्र के गृह विभाग ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है.
बता दें कि साल 1988 बैच की आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला डेपुटेशन पर सशस्त्र सीमा बल की डायरेक्टर के रूप में पदस्थ थी. पूर्व डीजीपी रजनीश सेठ के 31 दिसंबर को रिटायर होने के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसलकर को डीजीपी महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था.
Punjab News: अर्जुन अवार्डी DSP को ऑटो चालक ने मारी थी गोली, ड्रग एडिक्ट है आरोपी