Rashtrapati Bhavan: राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण के वक्त दिखे जानवर पर अब दिल्ली पुलिस ने सफाई दी है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दिल्ली पुलिस ने लिखा, "कुछ मीडिया चैनल और सोशल मीडिया हैंडल राष्ट्रपति भवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के लाइव प्रसारण के दौरान कैद की गई एक जानवर की तस्वीर दिखा रहे हैं, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह एक जंगली जानवर है. ये तथ्य सत्य नहीं हैं, कैमरे में कैद हुआ जानवर एक बिल्ली है.कृपया ऐसी झूठी अफवाहों पर ध्यान न दें."
बता दें कि राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण के वक्त दिखे जानवर को कुछ लोग तेंदुआ बता रहे थे और सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर रहे थे. रविवार को राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. अब इस समारोह का एक रहस्यमयी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मंच के पीछे एक जानवर टहलता हुआ दिख रहा है. जानवर कुछ सेकेंड तक राष्ट्रपति भवन में दिखाई देता है. वीडियो सामने आने के बाद लोग हैरान हैं. कुछ लोग इसे तेंदुआ बता रहे हैं तो किसी ने कहा कि ये बिल्ली है, जिसकी परछाई बड़ी दिख रही है. खैर जो भी हो, इतनी हाई सिक्योरिटी वाले राष्ट्रपति भवन में आखिर ये जानवर कहां से आया? ये जांच का विषय है.
दरअसल, जब बीजेपी सांसद दुर्गा दास उइके ने शपथ ली, तभी मंच के पीछे राष्ट्रपति भवन बिल्डिंग के भीतर एक जानवर हलकदमी करता दिखाई दियाय. इसके अलावा जब सांसद अजय टमटा शपथ ले रहे थे, तब भी जानवर की झलक देखने को मिली.
इसे भी पढ़ें- Reasi Terror Attack: नोएडा की टीम बोली- 'हम हैं ना', बस हमले के पीड़ितों की मदद के लिए हुई रवाना