Telangana: तेलंगाना के कामारेड्डी के एक सरकारी अस्पताल में लापरवाही की घटना सामने आई है. अस्पताल के आईसीयू में भर्ती एक मरीज के शरीर के कई हिस्सों को चूहे ने काट लिया. चूहों ने मरीज की उंगली-एड़ी के हिस्से को काटा था. घटना की जांच के बाद अस्पताल प्रशासन ने दो डॉक्टरों व एक नर्स को सस्पेंड कर दिया है.
बता दें कि मरीज के परिजनों ने इस बात की शिकायत की थी. उन्होंने बताया था कि मरीज के दायें हाथ की उंगली और एड़ी के पिछले हिस्से में चूहे ने काटा है. मरीज शेख मुजीबुद्दीन को 9 फरवरी को भर्ती कराया गया था. उसी दिन ये घटना हुई.
इस मामले में आईसीयू प्रभारी जनरल मेडिसिन डॉ. वसंत कुमार, आईसीयू प्रभारी डॉ. काव्या और नर्सिग अधिकारी जी. मंजुला को निलंबित किया गया है. जिला कलेक्टर जितेश वी. पाटिल ने अस्पताल अधीक्षक की सेवाएं भी सरकार को सौंप दीं.
उधर, अस्पताल के कर्मचारियों ने सोमवार को तीन सहकर्मयिों के निलंबन को लेकर प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि निलंबन रद्द किया जाए.
इसे भी पढ़ें- Kisan Andolan: किसानों के दिल्ली कूच के एलान पर एक्शन, पूरी दिल्ली में धारा 144 लागू