चूहे की हत्या (Rat Killing) के मामले में यूपी के बदायूं पुलिस (Badaun Police) ने आरोपी युवक के खिलाफ 30 पन्नों की चार्जशीट (Chargesheet) कोर्ट में दाखिल की गई. ये मामला करीब पांच महीने पुराना है. उत्तर प्रदेश के बदायूं में युवक मनोज को चूहा मारना महंगा पड़ गया, जिसके बाद आरोपी मनोज के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ.
ये भी देखें: चलती ट्रेन में युवक ने खुद को मारी गोली, मौत के बाद फोरेंसिक जांच शुरू
बता दें बीते साल 25 नवंबर को सदर कोतवाली क्षेत्र के पनबड़िया निवासी मनोज कुमार ने घर से चूहा पकड़ा था और उसके बाद वो चूहे की पूंछ में पत्थर बांधकर घर के बाहर नाले में डुबोने लगा. इसी बीच पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा वहां से गुजर रहे थे, जिन्होंने मनोज को ऐसा करने से मना किया और जब वो नहीं माना तो उन दोनों के बीच काफी बहसबाजी हुई और फिर विकेंद्र ने पुलिस को बुला लिया.
ये भी देखें: असम भेजा गया अमृतपाल का करीबी पप्पलप्रीत सिंह, कहा 'मैं एकदम सही सलामत..,