PM CARES Fund : कोरोना महामारी के दौरान गठित पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata), सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज के.टी. थॉमस और लोकसभा के पूर्व उप सभापति करिया मुंडा (Kariya Munda) को इस फंड का ट्रस्टी बनाया गया है.
दरअसल मंगलवार को पीएम केयर्स फंड के बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज की बैठक हुई थी. जिसकी अध्यक्षता खुद PM मोदी ने की थी. बैठक में ट्रस्ट के सदस्यों ने मिलकर पीएम केयर्स फंड की एडवाइजरी बोर्ड गठित करने के लिए भी अन्य नामचीन शख्सियतों को भी नामित किया है. इनमें भारत के पूर्व कैग राजीव महर्षि, (Rajiv Mehrishi) इन्फोसिस फाउंडेशन की पूर्व चेयरमैन सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) और इंडिया कॉर्प्स व पिरामल फाउंडेशन के पूर्व सीईओ आनंद शाह शामिल हैं. इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल हुईं. बता दें कि दोनों ही पीएम केयर्स फंड के ट्रस्टी हैं.
ये भी पढ़ें : Comedian Raju Srivastava: कितनी नेटवर्थ छोड़ कर गए राजू श्रीवास्तव? लग्जरी कारों के थे शौकीन
क्या है पीएम केयर्स फंड ?
covid-19 महामारी के आने के कुछ दिन बाद इस फंड की शुरुआत की गई थी. इस फंड की शुरुआत महामारी के कारण पैदा हुई किसी भी आपातकालीन परिस्थिति में मदद मुहैया कराने व प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए किया गया था. इस फंड में कोई भी शख्स या संस्थान अपनी इच्छा से दान कर सकता है, इसमें किए गए डोनेशन पर टैक्स छूट भी क्लेम किया जा सकता है. वित्त वर्ष 2020-21 में पीएम केयर्स फंड में करीब 7032 करोड़ रुपए थे. इस फंड की मदद से अब तक 4345 बच्चों की सहायता की गई है.