दशहरे के मौके पर अब तक आपने धनुष-बाण से रावण दहन होते देखा होगा, लेकिन आने वाले दिनों में यह बीते दिनों की बात होने वाली है. दरअसल यूपी (UP) के गोरखपुर (Gorakhpur) की इंजीनियरिंग की छात्राओं (Engineering Students) ने दशहरे (Dussehra) पर रावण दहन (Ravana Dahan) का एक हाईटेक डिवाइस (Hi-Tech Device) तैयार किया है. इस डिवाइस से रावण दहन के वक्त होने वाले हादसों पर रोक लगाने में काफी मदद मिलेगी. छात्राओं के इस स्मार्ट वर्क का एक डेमो वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया गया है.
इसे भी पढ़ें: YouTube Premium: यूट्यूब पर 4K वीडियो देखने के लिए देने पड़ेंगे पैसे; कंपनी कर रही टेस्टिंग!
जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक छात्रा को अपने प्रोफेसर्स के मार्गदर्शन में एक बटन के जरिए महज कुछ सेकंड में रावण के पुतले को आग लगाते देखा जा सकता है. रावण का पुतला एक तार के जरिए किसी डिवाइस से जुड़ा है. ये डिवाइस रावण के पुतले से कुछ दूरी पर रखा जाता है. एक छात्रा जैसे ही बटन दबाती है, एक 'बूम' की आवाज सुनाई देती है और महज कुछ सेकेंड में ही पुतले धुएं के साथ आग लग जाती है.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: संस्कृत में क्रिकेट कमेंट्री सुनकर हो जाएंगे हैरान, जो भी सुना खुश हो गया
छात्राओं ने रावण के इस पुतला को बनाने के लिए लकड़ी, बांस की पट्टी, मार्बल पेपर, चार्ट पेपर जैसे वेस्टेज सामान (Wastage) का इस्तेमाल किया है. तो तैयार हो जाइए हाईटेक रावण दहन देखने के लिए.