Ravi Kishan : गोरखपुर (Gorakhpur) से बीजेपी सांसद (BJP MP) और बॉलीवुड एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) से करीब 3.25 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है. बीजेपी सांसद ने इसकी शिकायत गोरखपुर के कैंट थाने में दर्ज कराई है. अपनी शिकायत में रवि किशन ने मुंबई के एक बिल्डर (Builder) पर 3.25 करोड़ रुपये हड़पने का आरोप लगाया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें: PFI Ban: PFI पर 5 साल के लिए लगा बैन, सहयोगी संगठनों पर भी कार्रवाई
पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक रवि किशन ने साल 2012 में पूर्वी मुंबई के रहने वाले जैन जितेंद्र रमेश नाम के एक शख्स को 3.25 करोड़ रुपये दिए थे. बीजेपी सांसद ने जब पैसे वापस मांगे, तो उसने उन्हें 34-34 लाख के 12 चेक दिए. रवि किशन ने जब 34 लाख का एक चेक 7 दिसंबर 2021 को गोरखपुर के बैंक रोड स्थित एसबीआई (SBI) की शाखा में जमा कराया, तो वह बाउंस हो गया.
इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: CM नीतीश कुमार की फिसली जुबान, तेजस्वी यादव को बता दिया मुख्यमंत्री
इसके बाद रवि किशन के बार-बार पैसा मांगा, तो बिल्डर ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद रवि किशन ने पुलिस में शिकायत कर दी. अपनी शिकायत में रवि किशन ने बिल्डर जैन जितेंद्र रमेश के खिलाफ पैसे हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है.