Ravi Kishan Daughter: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार और बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) की बेटी इशिता शुक्ला (Ishita Shukla) डिफेंस फोर्स (Defence Force) में शामिल हो गई हैं. भारत सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत 21 साल की इशिता रक्षा बल में शामिल होनेवाली हैं. बेटी की इस कामयाबी पर रवि किशन ने कहा कि एक पिता होने के नाते मेरे लिए यह गर्व की बात हैं.
सोशल मीडिया पर भी ये खबर वायरल हो गई है और रविकिशन के फैंस उन्हें और उनकी बेटी को बधाइ दे रहे हैं. बता दें कि इस साल के गणतंत्र दिवस परेड में इशिता ने भाग लिया था.
रवि किशन ने तब भी ट्वीट कर बेटी की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की थी. इशिता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के राजधानी कॉलेज से पढ़ाई की है और वो एनसीसी में कैडेट रह चुकी हैं. साल 2022 में उन्हें एनसीसी के एडीजी अवार्ड ऑफ एक्सिलेंस दिया गया था.
ये भी पढ़ें: Ravi Kishan ने किया कास्टिंग काउच पर खुलासा, जब एक्ट्रेस के इशारे समझते ही भाग निकले थे एक्टर
इशिता को एडवेंचर और घूमने-फिरने का भी बेहद शौक है. वह इंडोर शूटिंग भी करती हैं. इसके अलावा, उन्हें स्केचिंग और पेंटिंग करना भी काफी पसंद है.
बता दें कि अग्निपथ योजना एक सेना भर्ती कार्यक्रम है, जिसके तहत युवाओं को चार साल की अवधि के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने की अनुमति देती है. इस योजना का उद्देश्य सेना, नौसेना और वायु सेना के लिए युवाओं की भर्ती करना है.
आपको बता दें कि रवि किशन गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले यहां से सांसद हुआ करते थे. 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने रविकिशन को यहां से टिकट दिया था.
रवि किशन अग्निपथ योजना का समर्थन करने वाले नेताओं में सबसे आगे थे. अब उनकी बेटी इस योजना के तहत सेना में भर्ती हुई हैं.
मेरिट के आधार पर देश भर से युवा इस योजना में शामिल होकर इसका हिस्सा बन सकेंगे. इसमें जाति या धर्म के आधार पर आरक्षण की बातें नहीं की गई है. इस योजना के जरिये भर्ती होने वाले सेना के जवान को अग्निवीर के नाम से जाना जाएगा. चार वर्ष की सेवा के बाद 25 प्रतिशत अग्निवीरों को उनकी कौशलता के आधार पर स्थाई किया जाएगा.
स्थाई कैडर का हिस्सा बन जाने के बाद अग्निवीरों को बाकी जवानों की ही तरह पेंशन और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. सेवा समाप्ति के बाद अग्निवीरों को उनकी कौशलता के अनुरूप स्किल सर्टिफिकेट दिया जाएगा. जो भविष्य में उनके लिए रोजगार के रास्ते खोलेगा. रक्षा मंत्रालय और विभिन्न राज्यों द्वारा उनकी बहाली प्रक्रिया जैसे केंद्रीय बल, राज्य पुलिस बल इत्यादि में अग्निवीरों को तरजीह दी जाएगी. सेवा के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी होने की अवस्था को मद्देनज़र अग्निवीरों को 48 लाख रूपए का बिमा किया जाएगा.