नोएडा की टीम जम्मू-कश्मीर बस हमले के पीड़ितों की मदद के लिए रवाना हुई है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की एक टीम को जम्मू-कश्मीर भेजा गया है ताकि वहां तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर आतंकवादी हमले में घायल हुए जिले के तीन लोगों की मदद की जा सके. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की दो महिलाएं और एक पुरुष इस हमले में घायल हुए 41 लोगों में शामिल हैं. इस हमले में नौ लोगों की मौत भी हुई है.
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने 'पीटीआई-भाषा' से कहा, "इस घटना में गौतम बुद्ध नगर के तीन निवासी घायल हो गए. इनमें एक व्यक्ति (बंटी) और दो बहनें (मीरा और लक्ष्मी) शामिल हैं." उन्होंने कहा कि राहत एवं अन्य उपायों के समन्वय के लिए गौतम बुद्ध नगर से चार सदस्यीय टीम जम्मू-कश्मीर भेजी गई है.
UP Crime: दहेज नहीं मिला तो बहू को उतार दिया मौत के घाट, मजबूर बाप की आपबीती से सहम जाएगा दिल