Reasi Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के रियासी में रविवार को तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है. इसके अलावा उसने ऐसे ही और भी हमले करने की धमकी भी दी है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. आतंकियों को पकड़ने के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
बता दें कि रियासी में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी थीं. ड्राइवर को गोली लगी, फिर बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
इस मुद्दे पर विपक्षियों ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उधर, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि आतंकियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
इसे भी पढ़ें- IND vs PAK: टीम इंडिया की जीत के बाद दिल्ली पुलिस का मजाकिया पोस्ट, न्यूयॉर्क पुलिस से पूछा ये