संसद की स्थायी समितियों का पुनर्गठन किया गया है. राज्यसभा सभापति ने आठ विभाग से संबंधित संसदीय स्थायी समितियों को बदलने का फैसला किया. लोकसभा अध्यक्ष की सलाह के बाद राज्यसभा के सभापति ने स्थायी समितियों के पुनर्गठन पर मुहर लगाई. आपको बता दें कि जिन स्थायी समितियों का पुनर्गठन किया गया है वो राज्यसभा सभापति के प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र में आती हैं.
जारी लिस्ट के मुताबिक Committee on commerce में प्रियंका चतुर्वेदी, जयंत चौधरी, अभिषेक मनु सिंघवी, प्रसून बनर्जी, डॉ. निशिकांत दुबे, संतोष कुमार गंगवार, अरविंद गणपत सावंत और अशोक कुमार रावत शामिल हैं. इस कमेटी का चेयरमैन डॉ. अभिषेक मनु सिंघवी को नियुक्त किया गया है.
लिस्ट के मुताबिक Committee on education, women,children, youth and sports में डॉ. फैयाज अहमद, डॉ बिकाश रंजन भट्टाचार्य, डॉ के केशवा राव, श्री अखिलेश प्रसाद सिंह, घनश्याम सिंह लोधी और श्री बालक नाथ शामिल हैं. श्री विवेक ठाकुर को इस कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किया गया है.
Haryana News: हरियाणा में ग्रुप A और B पदों पर अनुसूचित जाति को मिलेगा प्रमोशन में आरक्षण- खट्टर