इस साल रबी(rabi) की फसल काफी अच्छी रहने का अनुमान है और पिछले साल के मुकाबले इसके 44 लाख टन ज्यादा रहने की उम्मीद है. इस साल गेहूं का उत्पादन 11 करोड़ 21 लाख टन रहने की उम्मीद है और इस अनुमान को देश के कृषि मंत्रालय (Ministry of Agriculture)ने अपने फूड प्रोडक्शन के औसत अनुमान में बताया है. इस साल अगर गेहूं (Wheat) की फसल अच्छी रहती है, तो इसका असर आगे चलकर आटे के दाम पर भी देखा जा सकता है और ये सस्ता हो सकता है.
ये भी देखे:आजम खान के बाद बेटे अब्दुल्ला की भी विधायकी गई, स्वार सीट पर होगा उपचुनाव
इस साल गेहूं की पैदावार रिकॉर्ड
इस साल गेहूं की पैदावार रिकॉर्ड लेवल पर जा सकती है और इसके पीछे का कारण साफ है. देश में इस साल रिकॉर्ड क्षेत्र में गेहूं की बुवाई हुई है तो वहीं गेहूं के रिकॉर्ड उत्पादन की संभावना भी विशेषज्ञों (experts)ने जताई है. इस साल 11 करोड़ टन से अधिक गेहूं का उत्पादन हो सकता है जैसा कि कृषि मंत्रालय ने अनुमान जताया है.
ये भी पढे:कानपुर बुलडोजर कांड मामले में पुलिस की मौजूदगी में मां-बेटी का अंतिम संस्कार