Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. दरअसल दक्षिण पूर्व रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलेट और ट्रेन मैनेजर के विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट rrcser.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें आवेदन की अंतिम तारीख 12 जून 2024 है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 1202 पद भरे जाएंगे. उम्मीदवार rrcser.co.in पर जाकर लेटेस्ट नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.
इस भर्ती प्रक्रिय के तहत असिस्टेंट लोको पायलेट के 827 पद वहीं ट्रेन मैनेजर के 375 पद भरे जाएंगे.
शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट लोको पायलेट की भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास किया होना चाहिए. वहीं संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. इसके साथ ही ट्रेन मैनेजर की भर्ती के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट होने अनिवार्य है.
सीबीटी परीक्षा, एप्टीट्यूट टेस्ट , डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षा के बाद ही चयन होगा.
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकत उम्र 42 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयुसीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल और एससी/एसटी वर्गके उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी गई है.