ALIMCO Recruitment 2023 भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ALIMCO) ने 103 पदों के लिए भर्ती (Vacancy) निकाली है, इनमें असिस्टेंट मैनेजर, ऑडियोलॉजिस्ट, फाइनेंस कंसल्टेंट समेत विभिन्न पद शामिल हैं. उम्मीदवार ALIMCO भर्ती 2023 की आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, योग्यता, चयन प्रक्रिया और अन्य विवरण यहां देख सकते हैं.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 20 जून 2023 तक या उससे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.alimco.in पर ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकते हैं.
अप्लाई करने से पहले उम्मीदवार विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए योग्यता और शर्तों को अच्छी तरीके से पढ़े लें. पदों पर भर्ती के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.
ALIMCO भर्ती 2023 आयु सीमा: पदों पर भर्ती के लिए निम्नतम आयुसीमा 34 साल और अधिकतम आयु सीमा 45 साल है. आयु में छूट केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार दी जाएगी.
ALIMCO भर्ती 2023 के लिए शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार B.Tech/ B.E./ MBA (HR) / PG डिग्री / डिप्लोमा इन पर्सनेल / HR / IR / CA / ICWA पास होना चाहिए
एलिम्को भर्ती 2023 में उम्मीदवार का चयन मेरिट के आधार पर होगा. ALMICO अपनी ओफिसीअल वेबसाइट पर अंतिम मेरिट सूची जारी करेगा.
एलिम्को भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवार को न्यूनतम वेतन 25,000 रूपये और अधिकतम वेतन 90,000 रूपये मासिक दिया जाएगा।
ये भी देखें: India Post Office GDS Recruitment 2023: जीडीएस की 12828 वेकेंसी के लिए जल्द Apply करें, 11 June लास्ट डेट