Red Fort Reopens: दिल्ली स्थित लाल किला को सोमवार को फिर से आम जनता व पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. बता दें कि किसानों के 'दिल्ली मार्च' (Farmers Protest) के चलते सुरक्षा को देखते हुए एक सप्ताह पहले लाल किला को बंद कर दिया गया था.
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लाल किला सोमवार को पर्यटकों के लिए नियमित रूप से बंद रहता है, इसलिए उन्हें 19 फरवरी को परिसर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. हालांकि 20 फरवरी से पर्यटक व आम जनता लाल किला जा सकते हैं. बता दें कि बीती सोमवार को हजारों किसानों ने दिल्ली चलो कूच किया था. दिल्ली से सटी सीमाओं पर किसानों को रोक दिया गया.
अभी भी किसान चिल्ला, गाजीपुर, शंभू, टिकरी बॉर्डर पर एक सप्ताह से बैठे हैं. किसान अपनी मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बना रहे हैं. इस दौरान केंद्रीय मंत्रियों व किसानों के बीच कई दौर की बातचीत भी हुई है.
सुरक्षा को देखते हुए बीती सोमवार को प्रशासन ने लाल किला पर ताला लगा दिया था. हालांकि अभी भई भारी संख्या में पुलिस और अर्ध्यसैन्य बलों की तैनाती की गई है.
इसे भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam: फिर ED के सामने पेश नहीं हुए CM केजरीवाल, AAP ने कही ये बात