सड़कों पर शराब का सैलाब दिख जाए, तो लोगों में लूट खसोट मच जाती है. लेकिन क्या हो जब रेड वाइन की नदी ही बहने लगे. जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में ऐसा नजारा देख हर कोई हैरान है. दरअसल, पुर्तगाल में साओ लोरेंको डी बैरो शहर के लोगों को यकीन नहीं हुआ, जब वहां की सड़कों पर रेड वाइन की नदी बहने लगी.
वीडियो में शहर की गलियों में शराब की तेज़ बहती नदी दिखाई दे रही है. बताया गया कि ये शराब कस्बे की एक खड़ी पहाड़ी से नीचे बहकर सड़कों पर आ रही थी. इसका बहाव इतना तेज कि कोई स्वीमिंग पुल भी भर जाए. रिपोर्ट्स में बताया गया कि इस दौरान लाखों रुपये की करीब 22 लाख लीटर शराब बर्बाद हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस रहस्यमयी वाइन नदी की उत्पत्ति शहर की एक डिस्टिलरी (शराब के कारखाने) से हुई थी, जहां 22 मिलियन लीटर से अधिक रेड वाइन के बैरल वाले टैंक फट गए थे. इसके बाद बड़े पैमाने पर रिसाव होने लगा. इस घटना ने एक पर्यावरणीय चेतावनी भी बढ़ा दी, क्योंकि शराब की नदी शहर के पास की ही एक नदी की ओर बढ़ रही थी.
शहर के बाकी हिस्सों में जाने से पहले शराब डिस्टिलरी के पास एक घर के तहखाने में भर गई थी. न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट में कहा गया है कि बाढ़ का रास्ता बदला गया और पास के खेत में प्रवाहित किया गया.
Storm Daniel: लीबिया में डेनियल तूफान से मची तबाही, विनाशकारी बाढ़ से 2000 लोगों की मौत