Uttrakhand: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 20 फरवरी से शुरू होगा. इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन भी पंजीकरण (Online as well as offline registration) की व्यवस्था की जाएगी. देश के सभी राज्यों में व्यवस्था का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा. गढ़वाल मंडल के कमिश्नर ने सभी विभागों की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि सभी विभाग 31 मार्च तक कार्य पूरा कर लें.
बता दें कि पिछले साल बदरीनाथ धाम (Badrinath Dham) में 17 लाख 60 हजार 646 श्रद्धालु पहुंचे थे. गंगोत्री धाम (Gangotri Dham) में 6 लाख 24 हजार 451 तीर्थ यात्री, यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) में 4 लाख 85 हजार 635 तीर्थ यात्री दर्शन के लिए पहुंचे. केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Yatra) में 15 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे. रिपोर्ट के मुताबिक इस यात्रा से 211 करोड़ का कारोबार हुआ था.
यह भी पढ़ें: Anushka Sharma और Virat Kohli अपनी बेटी Vamika संग निकले उत्तराखंड, ट्रेकिंग और योगा की तस्वीरें वायरल