नए साल की शुरुआत के साथ ही 15 से 18 साल एज ग्रुप के टीकाकरण के लिए 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन (Registration) की जा सकेगी, और पीएम की घोषणा के मुताबिक 3 जनवरी से इस एज ग्रुप के लोगों को वैक्सीन (vaccine) लगाने की शुरुआत कर दी जाएगी.
वैक्सीनेशन स्लॉट की बुकिंग कोविन ऐप या ऑन-साइट के जरिए कर सकेंगे, बुकिंग के लिए 10वीं का ID कार्ड भी मान्य होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ स्टूडेंट्स के पास आधार कार्ड या फिर कोई दूसरा पहचान पत्र नहीं होगा.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 15-18 साल की उम्र के बच्चों को केवल भारत बायोटेक की कोवैक्सिन ही लगाई जाएगी. देश में इस एज ग्रुप की संख्या करीब 10 करोड़ के आस-पास है.