Hijab controversy: कर्नाटक से शुरू हुए हिजाब विवाद में पाकिस्तान के बाद अब अमेरिका (US) भी कूद पड़ा है. बाइडेन प्रशासन में अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता मामले के राजदूत रशद हुसैन ने कहा है कि कर्नाटक सरकार को इस पर फैसला नहीं करना चाहिए कि कोई मजहबी पोशाक पहने या नहीं.
भारतीय मूल के हुसैन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा कि 'अपनी मजहबी पोशाक पहनना भी धार्मिक स्वतंत्रता का हिस्सा है. भारतीय प्रदेश कर्नाटक को मजहबी पहनावे की अनुमति निर्धारित नहीं करनी चाहिए. स्कूलों में हिजाब पर पाबंदी मजहबी आजादी का हनन है और महिलाओं और लड़कियों के लिए खास धारणा बनाती हैं और उन्हें हाशिये पर धकेलती है.'
इससे पहले, पाकिस्तान ने इस मुद्दे पर भारतीय राजनयिक को समन भेजा था. पाकिस्तान के मंत्री शाह महमूद कुरैशी और चौधरी फवाद हुसैन भी हिजाब विवाद पर भारत की आलोचना कर चुके हैं.