देश में जल्द ही अपने घरों से दूर रह रहे लोग भी अपने निर्वाचन क्षेत्र (Constituency) में वोट डाल सकेंगे. दूसरे शब्दों में कहें तो चुनाव के दौरान वोट करने के लिए अपना काम छोड़कर मूल निवास तक जाना अब जरूरी नहीं होगा. आप जिस जगह मौजूद होंगे वहीं आपको मतदान की सुविधा मिलेगी.
दरअसल चुनाव आयोग (Election commission) ने इसके लिए रिमोट ईवीएम तैयार की है. पूरी व्यवस्था का प्रोटोटाइप तैयार कर लिया गया है और 16 जनवरी 2023 को विभिन्न राजनीतिक दलों के बीच रखा जाएगा। सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Elections in 2023) में यह सुविधा दी जाएगी