दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बंगले पर 45 करोड़ रुपये खर्च करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. एलजी वीके सक्सेना ने मीडिया रिपोर्ट को संज्ञान लेते हुए अब इस मामले पर दिल्ली के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी है. LG ऑफिस ने मुख्य सचिव को लेटर लिखकर सीएम आवास के रिनोवेशन से जुड़े सभी कागजात और फाइलों सुरक्षित करके 15 दिन में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दे दिए हैं.
ये भी देखे:मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बरकरार, ED मामले में न्यायिक हिरासत 8 मई तक बढ़ी
बताया जा रहा है कि इन फाइलों के आधार पर मुख्य सचिव पीडब्ल्यूडी विभाग में अधिकारियों और मंत्रियों की भूमिका की जांच करेंगे. मामले में इस बात की भी जांच की जाएगी कि क्या रिनोवेशन की अनुमति देने के लिए कुछ वित्तीय नियमों में बदलाव किया गया है? और इसके लिए कौन जिम्मेदार हैं?