वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक (Ved Pratap Vaidik) का मंगलवार सुबह गुरुग्राम में निधन (Died in Gurugram) हो गया. 78 वर्षीय वेद प्रताप वैदिक के पीए ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे वो बाथरूम में फिसले (Slipped in bathroom) थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित (Doctors declared dead) कर दिया.
Delhi: अडानी मामले में JPC बनाए जाने की मांग, इंडियन यूथ कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
30 दिसंबर 1944 को मध्य प्रदेश में जन्मे वेद प्रताप वैदिक मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और आतंकी हाफिज सईद (hafiz saeed) के इंटरव्यू के बाद चर्चाओं में आए थे. कई भाषाओं के विद्वान वरिष्ठ पत्रकार ने JNU से अंतर्राष्ट्रीय राजनीति से पीएचडी की थी और वो करीब 50 से ज्यादा देशों की यात्रा कर चुके थे.