रविवार को राजपथ पर गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) के अवसर पर निकलने वाली परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल (full dress rehearsal) हुई जिसमें सैन्य ताकत के साथ ही देश की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली. लो विजिबिलिटी के चलते फुल ड्रेस रिहर्सल आधे घंटे की देऱी से सुबह 10.30 बजे शुरु हुई और दोपहर 12 बजे तक चली.
इस दौरान जहां 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में विजय प्राप्ति के 50 साल पूरे होने की झलक दिखी. वहीं, सेना के नए यूनिफॉर्म में पैरा कमांडो भी राजपथ पर कदम ताल करते नजर आए.
ये भी देखें । Punjab: 'गणतंत्र दिवस हिंसा' के मुख्य आरोपी लक्खा लड़ेंगे चुनाव, किसान संगठन ने दिया टिकट
पहली बार वायुसेना के 75 एयरक्राफ्ट (aircraft) शक्ति प्रदर्शन करते दिखे और 17 जगुआर ने एक साथ उड़ान भरी. भारतीय सेना के मुताबिक इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में 16 पैदल दस्ते, 17 सैन्य बैंड और विभिन्न राज्यों, विभागों और सशस्त्र बलों की 25 झांकियां हिस्सा ले रही हैं.
इस बाबत दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से अपील की थी कि वे इंडिया गेट-राजपथ पर आने से बचें. सुरक्षा कारणों के चलते कई मेट्रो स्टेशनों को भी बंद किया गया.