प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज यानी रविवार शाम 6 बजे सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर इंडिया गेट पर नेताजी की होलोग्राम प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे. नेताजी की जयंती को शामिल करने के लिए इस साल से गणतंत्र दिवस समारोह (Republic Day Celebration) 24 जनवरी की जगह 23 जनवरी से शुरू होगा.
पीएम मोदी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था, 'ऐसे समय में जब पूरा देश नेताजी सुभाषचंद्र बोस(Netaji Subhas Chandra Bose) की 125वीं जयंती मना रहा है, वह उनकी भव्य प्रतिमा साझा कर खुशी का अनुभव कर रहे हैं. यह मूर्ति ग्रेनाइट की बनी होगी. इसे इंडिया गेट पर लगाया जाएगा. यह नेताजी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का एक प्रतीक होगा.'
बता दें इंडिया गेट पर 50 सालों से जल रही अमर जवान ज्योति की लौ को शुक्रवार को नेशनल वॉर मेमोरियल की लौ में मिला दिया गया. यह विलय पाकिस्तान के साथ 1971 के युद्ध के 50 साल होने के मौके पर किया गया. कांग्रेस और विपक्षी दलों के सवाल उठाने पर सरकार ने जवाब देते हुए कहा था कि जवान ज्योति की लौ बुझाई नहीं जा रही, इसका सिर्फ विलय किया जा रहा है.
बता दें, अमर जवान ज्योति की स्थापना 1972 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने की थी. यह ज्योति 1971 भारत-पाक युद्ध के शहीदों की स्मृति में जलाई की थी.